
सर्दियां शुरू, चोरी की घटनाओं में इजाफे की आशंका , हमीरपुर पुलिस ने आम लोगों को दी हिदायतें
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
सर्दियां शुरू होते ही हमीरपुर पुलिस ने आम लोगों को जागरूक करने के लिए हिदायतें जारी की है । एसपी हमीरपुर के हवाले से हमीरपुर पुलिस के फेसबुक पेज पर इन हिदायतों का प्रचार प्रसार भी किया गया है।

पुलिस विभाग के अनुसार आजकल सर्दियों का मौसम शुरु हो चुका है तथा सर्दियों के मौसम मे चोरी की वारदातों के बढ़ने की आशंका रहती है। इसके मध्यनजर जिला पुलिस हमीरपुर के द्वारा सभी मुख्य स्थलों, शहरों / कस्वों तथा बस अड्डों में अतिरिक्त गस्त व नाकाबन्दी की व्यवस्था की गई है।
कृपया जिला हमीरपुर में चोरियों को रोकने में जिला पुलिस हमीरपुर का सहयोग करने के लिए निम्न सुझावों का पालन करे:-

1) अपने-अपने क्षेत्र में फेरी वालों व प्रवासी मजदूरों की गतिविधियों पर नजर रखें।
2) किसी भी अनजान/सदिग्ध व्यक्ति के बारे दिन में या रात में तुरन्त स्थानीय पुलिस को या 112 पर सूचित करें।
3) यदि घर पर कोई नया किरायेदार रखें तो उसका पुलिस के माध्यम से
सत्यापन अवश्य करवाएं तथा किसी भी अनजान व्यक्ति को न अपने घर पर बुलाएं और न ही बैठाएं।
4) अपने घरों में नगदी आवश्यकतानुसार ही रखें तथा गहनों के लिए कृप्या बैंक लॉकर का इस्तेमाल करें।

5) यदि आप लम्बे समय के लिए घर से बाहर जा रहे हों तो अपने पड़ोसियों को सूचित करके जाएं।
6) अपने घरों में सुरक्षा की दृष्टि से सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम का इस्तेमाल करें तथा सी०सी०टी०वी कैमरा स्थापित करें।

7) अपने वाहनों को सही तरीके से लॉक करें तथा कोई भी किमती सामान अपनी गाड़ी में न रखें। अपने वाहन में एंटी थेप्ट डिवाइस व छोटा जी०पी० ए० डिवाइस अवश्य लगाएं।
8) यदि संभव हो तो शहरी क्षेत्रों में सांझा चौकीदार रखें।
