
सराज त्रासदी : रूस में कार्यरत बारी के दलजीत सिंह (संजू) परिवार ने दान की एक क्विंटल चावल और 50 किलोग्राम दालों की राहत सामग्री
अबतक एकत्रित हुई 62 हजार 651 रुपए की नकद राहत राशि, 10 अगस्त (रविवार) को फिर जाएंगी 2 गाड़ियां
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
सदी की सबसे भीषण त्रासदी झेल रहे हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की सराज घाटी के हजारों बेघर हुए लोगों के प्रति हमीरपुर जिला के बमसन तहसील के बारी मंदिर का इलाका भी मदद के लिए लगातार आगे आया है। यहां 10 अगस्त के लिए अब तक 62 हजार 651 रुपए की नकद राहत राशि एकत्रित हो चुकी है। इसी कड़ी में बारी के दलजीत सिंह ( संजू ) परिवार ने एक क्विंटल चावल और 50 किलोग्राम दालों की राहत सामग्री दान कर पोल खोल न्यूज कार्यालय में जमा करवाई है।
दलजीत सिंह मर्चेंट नेवी में है और इस वक्त रशिया में कार्यरत है। वह पहले भी सामाजिक कार्य में बढ़चढ़ कर जरूरतमंदों की मदद करते आए हैं। दलजीत सिंह की पत्नी सोनी तथा बेटी पूनम ने बताया कि आपदा पीड़ितों के लिए हम भी छोटी सी मदद करना चाह रहे थे । पोल खोल न्यूज के माध्यम से जब हमने पहले भी सराज के लोगों की मदद होते देखी तो हमने यहीं राहत सामग्री जमा करवाना उचित समझा। इसी के साथ पोल खोल न्यूज कार्यालय में दानी सज्जनों द्वारा करीब दो क्विंटल आटा, दो क्विंटल चावल 70 किलो दालें और अन्य खाद्य सामग्री एकत्रित हो चुकी है।
पहले भी तीन गाड़ियों में जा चुकी 3 लाख रुपए की राहत सामग्री
आपको बता दें कि बारी मंदिर से अब तक राहत सामग्री लेकर 3 गाड़ियां जा चुकी हैं। पहली गाड़ी में करीब 1.20 लाख रुपए , दूसरी गाड़ी में करीब एक लाख और तीसरी गाड़ी में करीब 80 हजार रुपए की राहत सामग्री थुनाग और लम्बा थाच में पीड़ितों तक पहुंचाई गई।
फिर दो गाड़ियां तैयार
बारी मंदिर स्थित पोल खोल न्यूज कार्यालय आपदा राहत सामग्री एकत्रित करने और भेजने के लिए दानी सज्जनों के लिए सबसे विश्वसनीय स्थान बना हुआ है। लोग विश्वास कर लाखों रुपए की राहत सामग्री यहां जमा करवा रहे हैं जिन्हें हमारी टीम सीधा पीड़ितों और प्रभावितों तक पहुंचा रही है। इस बार रजाई, गद्दे, तलाई, गर्म कपड़े, राशन , बर्तन, लेडीज सूट, बच्चों की कॉपी, स्कूल बैग को प्राथमिकता दी जा रही है।
पोल खोल न्यूज पर बना लोगों का विश्वास और भरोसा
पोल खोल न्यूज कार्यालय बारी मंदिर में दानी सज्जन लगातार संपर्क कर रहे हैं। इस बार आपदा राहत सामग्री में हमारी प्रथमिकता रजाई, गद्दे, तलाई, गर्म कपड़े, राशन , बर्तन, लेडीज सूट, बच्चों की कॉपी, स्कूल बैग रहेगी। आप पोल खोल न्यूज कार्यालय में रसीद कटवाकर दानराशि भी जमा करवा सकते हैं। हम सीधे पीड़ितों और प्रभावितों के संपर्क में हैं। आप द्वारा दी गई दान राशि और आपदा राहत सामग्री को थुनाग के लोकल न्यूज चैनल और पोल खोल न्यूज चैनल के लाइव प्रसारण के दौरान लोगों तक बांटा जाता है जिसको आप घर बैठ देख सकते हैं।
पोल खोल न्यूज कार्यालय में दानराशि और राहत सामग्री आने क्रम शुरू
सराज त्रासदी में फिर दानियों के मदद के हाथ बढ़ना शुरू हो गए हैं । बारी मंदिर (हमीरपुर) से चौथी और पांचवीं गाड़ियां एक साथ 10 अगस्त (रविवार) को रवाना हो रही हैं। इसके लिए हमारा गूगल पे / फोन पे संपर्क नंबर : 9882751006 हैं। एक बार फिर बारी, महाड़े, अंबी, चाहड़ सिसवा, घलोट, ढांगू, कोहली के लोग फिर आए मदद को आगे आए हैं । इसके अतिरिक्त महिला मंडल बारी , रिटायर्ड हेड टीचर अशोक कुमार शर्मा, पूर्व सैनिक बख्शी राम, राकेश चंद, प्रियंका, कविता इत्यादि का नकद और ऑनलाइन दानराशि पोल खोल न्यूज कार्यालय में पहुंच चुकी है।